बोधगया स्थित संबोधी रिजॉर्ट में अखिल बिहार शतरंज संघ द्वार वार्षिक सम्मान समारोह में किशनगंज जिले की द्वितीय वरीयता प्राप्त शतरंज खिलाड़ी धान्वी कर्मकार को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें बीते वर्ष में बिहार राज्य अंडर-11 बालिका शतरंज प्रतियोगिता की चैंपियन बनने के उपलक्ष्य में प्रदान किया गया।
सम्मान समारोह में राज्य शतरंज संघ के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने धान्वी को मोमेंटो प्रदान कर उनकी उपलब्धि की सराहना की साथ ही राज्य-चैंपियन बनने के कारण उन्हें नगद 5000/-रुपए सम्मान राशि प्रदान करने का भी ऐलान किया।
जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव, चेस क्रॉप्स के प्रमुख तथा अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रशिक्षक कमल कर्मकार ने जानकारी दी।
विदित हो कि धान्वी कर्मकार नेपालगढ़ कॉलोनी निवासी हैं। वे शतरंज प्रशिक्षक कमल कर्मकार एवं श्रीमती दिव्या कर्मकार की सुपुत्री हैं तथा बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 5 की छात्रा हैं। उन्होंने चेस क्रॉप्स प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर शतरंज में यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की तथा अपने संस्थान एवं जिले का मान बढ़ाया।
धान्वी की इस सफलता पर जिला शतरंज संघ एवं शतरंज प्रेमियों में खुशी की लहर है। उन्हें बधाई देने वालों में शतरंज संघ परिवार के मनोज गट्टानी, डॉ. एम. आलम, शिफा सैयद हफीज, विनीत अग्रवाल, डॉ. सौरभ कुमार, डॉ. नुसरत जहां, श्रीमती अमृता साव, राजेश कुमार दास, सोमनाथ पांडे, हृदय रंजन घोष, सुरोजीत दास, पूर्ण कुमार सिंह, निशान सिंह, आयशा खातून, सन्नी मजूमदार, श्रीमती रचना कुमारी, बापी चंद बनिक सहित कई गणमान्य शामिल हैं।