कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
जिला परिषद सदस्य इंजीनियर नासिक नदीर आज (मंगलवार)आशीर्वाद व परामर्श पदयात्रा का शुभारंभ करेंगे।आगामी आठ अप्रैल से 19 अप्रैल तक आशीर्वाद एवं परामर्श पदयात्रा चलेगा। इस बाबत जिला परिषद सदस्य इंजीनियर नासिक नदीर ने बताया कि यात्रा का शुभारंभ दिघलबैंक प्रखंड के तारा बाड़ी चौक से शुरू किया जाएगा। इस दौरान कई जगहों पर अल्प विराम, जनसंवाद और जन जागरुकता कार्यक्रम चलाया जाएगा।
इस यात्रा का उद्देश्य आम जनों को विभिन्न सामाजिक व प्रशासनिक मुद्दों के प्रति जागरूक करना है।यह यात्रा मंगलवार को दिघलबैंक प्रखंड के तारा बाड़ी चौक से शुरू होकर कांटा टप्पू,आठ गाछी,इंचामारी,ताल बाड़ी,मदरसा पदमपुर,कमाती,मलमली, लक्ष्मी पूर समेत कई जगहों पर भ्रमण कर बीबीगंज में रात्रि विश्राम किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस पदयात्रा के दौरान सुरजापुरी आरक्षण की मांग,,स्मार्ट मीटर और बिजली बिल में बढ़ोतरी की समस्या,
महानंदा,डोक,मेची,कनकई ,रतवा नदियों के किनारे तटबंध निर्माण की मांग,वृद्धा पेंशन योजना में बढ़ोतरी,स्वास्थ्य विभाग में रिक्तियां एवं डॉक्टरों की अनुपलब्धता,देह व्यापार हेतु मानव तस्करी की गंभीर समस्या,जिले के सभी प्रशासनिक विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार, दमकल विभाग की अक्षमयता एवं अपर्याप्त संसाधन,अग्नि पीड़ितों को अपर्याप्त मुआवजा, नशा मुक्ति हेतु जागरूकता एवं प्रशासन की अक्षमताएं जैसे मुद्दों को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।