सुपौल।सोनू कुमार भगत
छातापुर के पर्यावरण प्रेमी युवाओं द्वारा वैश्विक जलवायु परिवर्तन के विरूद्ध पर्यावरण सांसद के नेतित्व में शुरू किये गये हरित सत्याग्रह सह जनजागरूकता अभियान बुधवार की संध्या छातापुर के दूर्गा मंदिर पहूंच कर संपन्न हो गया। बताते चलें कि बीते 1 मार्च को बढ़ते जलवायु परिवर्तन के कारण हो रही तापमान में वृद्धि,जल संकट, भूमि प्रदूषण , महामारी से मौतों में बेतहाशा वृद्धि से दुःखी छातापुर के युवाओं ने जल जंगल, जमीन बचाने को लेकर हरित सत्याग्रह सह जनजागरूकता अभियान की शुरुआत किया था।
जनजागरुकता टीम के 11 साईकिल सवार युवाओं ने पीठ पर सांकेतिक आक्सीजन सिलिंडर एवं चेहरे पर आक्सीजन मास्क पहन कर भविष्य में आने वाले आक्सीजन की कमी से उत्पन्न संकट से लोगों को आगाह किया । जागरूकता टोली छातापुर से रवाना होकर सुपौल जिले के विभिन्न स्थानों पर पौधा वितरण करते हुए पहली रात आईटीआई कालेज में रुके। प्रिंसिपल ललन राम एवं अन्य कर्मियों द्वारा टोली का गर्म जोशी से स्वागत किया। प्रातः कालेज परिसर में टोली द्वारा पौधा रोपण के साथ कालेज के छात्रों को पर्यावरण संरक्षण का शपथ दिलाते हुए आगे प्रस्थान किया।
अगले शाम जागरूकता फैलाते हुए टोली सुपौल के सुखपुर स्थित बाबा तिल्हेश्वरनाथ धाम पहुंचा जहां पिपरा विधायक माननीय रामविलास कामत, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी तिलकेश्वर पटेल एवं अन्य पदाधिकारीयों द्वारा टोली का गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया । टोली के सदस्यों ने वहां उपस्थित सभी पदाधिकारीयों सहित श्रद्धालुओं को पौधा प्रदान कर हरित शपथ दिलाया। रात्रि विश्राम के वाद टोली आगे बढ़ते हुए किसनपुर, सरायगढ़, सिमराही के दर्जनों सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में बच्चों को पौधा प्रदान कर हरित शपत दिलाते हुए देर शाम छातापुर लौट आया । टोली के आगमन पर छातापुर के गणमान्य लोगों , समाजसेवियों द्वारा हरित सत्याग्रह सह जनजागरूकता टोली में शामिल ट्रीमेन रामप्रकाश’रवि’, कृष्ण कुमार, चंदन कुमार,मनीष कुमार,हलधर कुमार, राकेश,रौशन, दिलखुश,प्रिंस,पंकज का गर्मजोशी से स्वागत किया ।