अररिया /बिपुल विश्वास
होली पर्व पर दूसरे प्रदेशों में कम करने वाले कामगारों को लेकर रेलवे की ओर से दिल्ली आनंद विहार से जोगबनी के लिए तीन जोड़ी ट्रेनें दी गई है।जिसकी बुकिंग भी बुधवार से शुरू हो गई है।गाड़ी संख्या 04028 और 04027 आनंद विहार जोगबनी होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन आनंद विहार स्टेशन से 6 मार्च,13 मार्च और 20 मार्च को होगी।
वहीं जोगबनी से आनंद विहार के लिए 8 मार्च,15 मार्च और 22 मार्च को परिचालित होगी।जिसकी अधिसूचना रेलवे के द्वारा जारी कर दी गई है। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने कटिहार से फारबिसगंज ललित ग्राम के रास्ते अमृतसर के लिए होली स्पेशल ट्रेन परिचालन की मांग की है।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 670