टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डाकपोखर पंचायत के बलुआडांगी स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में अष्टयाम संकीर्तन को लेकर रविवार को कलश यात्रा निकाली गयी।
इसके साथ ही पूजा अर्चना के साथ अष्टयाम संकीर्तन का आयोजन का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा दुर्गा मंदिर से निकलकर कनकई नदी पहुंची।
जहां महिला श्रद्धालुओं ने कलश में जल लेकर विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुए दुर्गा मंदिर के प्रांगण में पहुंची।
जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 48 घंटे का अष्टयाम आरंभ किया गया। इस दौरान हरे राम, हरे राम, राम राम, हरे हरे, हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्ण कृष्णा, हरे हरे के धुन से अष्टयाम की शरुआत की गई।
अष्टयाम संकीर्तन को लेकर आस-पड़ोस का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। हरे रामा, हरे कृष्णा से सारा इलाका भक्तिमय माहौल में डूबा रहा।
संकीर्तन में बंगाल एवं नेपाल व स्थानीय कीर्तन मंडली भाग ले रहे हैं। विगत कई वर्षो से बलुआडांगी दुर्गा मंदिर में आयोजन समीति के सहयोग से संकीर्तन -अष्टयाम का आयोजन होता आ रहा है। इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार यादव, गणेश मंडल, धनेश मंडल, नरेश मंडल, अजय मंडल, गौतम कुमार, कमल कुमार, जनार्दन व आयोजन समिति के सदस्य मौजूद थे।