सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में युवक के ऊपर मामला दर्ज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/ किशनगंज


सड़क जाम छुड़ाने पहुंची यातायात पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने मामले में टाउन थाना में केस दर्ज किया गया है। यातायात थाने के थानाध्यक्ष धन प्रसाद की लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार नेमचंद रोड पर जाम लगने की सूचना पर यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटाने में जुट गई।

इसी दौरान लोहारपट्टी निवासी युवक रोहिद दास की पुलिस कर्मियों के साथ बहस हो गई। उसने सड़क से बाइक हटाने से इंकार कर दिया और पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया। आरोपी के विरूद्ध सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में टाउन थाना में केस दर्ज किया गया।

Leave a comment

सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में युवक के ऊपर मामला दर्ज