प्रतिनिधि/ किशनगंज/ पोठिया
पोठिया प्रखंड के नौकट्टा पंचायत अंतर्गत डोंगरा गांव में रविवार की दोपहर भीषण आगलगी में करीब एक दर्जन घर जलकर राख हो गए। अचानक घरों से आग की भयावह लपटें निकलने से गांव में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। ग्रामीण आनन फानन में मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश में जुट गए ।इस दौरान पीड़ित अपना सामान बचाने के लिए जद्दोजहद करते दिखे।
ग्रामीणों ने बताया कि तेज हवा चलने से आग ने करीब एक दर्जन से अधिक घरों को चपेट में ले लिया। मिली जानकारी के मुताबिक गांव के मो.नसीर के रसोई घर से आग की लपटें निकलते देखा गया था। आगलगी की इस घटना में कितने परिवारों को कितने की क्षति हुई है,इसका सही आंकलन राजस्व कर्मचारी के जांच के बाद पता चल सकेगा। बता दें कि रविवार को रमजान के पहले दिन गांव के अधिकांश लोग अपने-अपने घरों में मौजूद थे।
अचानक गांव में आगलगी की खबर फैलने से गांव के सभी पुरुष,महिला,बच्चें अपने-अपने घरों से बाल्टी और पानी लेकर आग बुझाने के लिए दौड़े। पोठिया थाना से पहुँची फायर ब्रिगेड की टीम एवं स्थानीय ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया और पूरे गांव को आग की तबाही से बचाया जा सका। इस आगलगी की घटना में एक दर्जन से अधिक परिवार बेघर हो गये है। उनके पास ना तो अब खाने के लिए अनाज बचा और ना ही पहने के लिए कपड़ा या रहने के लिए आशियाना।
जो पवित्र माह रमजान में आगलगी पीड़ितों के लिए बड़ी मुसीबत बन गयी है। मौके पर थानाध्यक्ष अंजय अमन,नौकट्टा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो.जानिसार अहमद सहित अन्य पहुँचे थे।इस भीषण आग लगी की घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है