विद्युत विभाग में कार्यरत मानव बल कर्मियों ने नौ सूत्री मांगों लेकर दिया धरना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सरकार के खिलाफ किया जमकर नारेबाजी

संवाददाता/ किशनगंज

किशनगंज जिला मुख्यालय स्थित स्थानीय अंबेडकर टाउन हॉल के समीप,बिहार स्टेट प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक वर्कर्स यूनियन के बैनर तले विद्युत विभाग में कार्यरत जिले के तमाम मानव बल कर्मियों ने अपना अपना काम काज ठप कर हाथों में तख्तियां लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।आंदोलन कर रहे मानव बल कर्मियों ने नौ सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की।

मानव बल कर्मियों के मुख्य मांगों में एजेंसी मुक्त बिहार हो,समान काम के बदले समान वेतन दिया जाय,सेफ्टी किट उपलब्ध करवाया जाय एवं ऑन ड्यूटी मरने वाले मानव बल के आश्रितों को पेंशन दिया जाय शामिल है। कर्मियों ने कहा कि सरकार के मानक के अनुरूप हमलोग काम करने के लिए हर समय तैयार रहते हैं, लेकिन पारिश्रमिक मिलता है,30 दिन की जगह 26 दिनों का सिर्फ 93 सौ रूपये प्रतिमाह ।

लोगों ने कहा वेतन भी समय पर नहीं मिल पाता है.इसी वेतन में ही इन्हें घर का किराया देना है। बच्चों की फीस देनी है।जबकि कोई भी मौसम हो हमलोग लोगों के घरों को रोशन करने के लिए कार्य करने में लगे रहते है लेकिन कम वेतन के कारण हमारे घरों में सुविधाओं के अभाव के कारण हमारे घरों में अंधेरा छाया रहता है।

विद्युत विभाग में कार्यरत मानव बल कर्मियों ने नौ सूत्री मांगों लेकर दिया धरना