किशनगंज:तेज रफ्तार ऑटो एवं बाइक में टक्कर,दो घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /बहादुरगंज

किशनगंज में भीषण सड़क हादसा की वारदात सामने आई है। जहां बहादुरगंज में घटित इस सड़क हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बहादुरगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मदनगर पंचायत का है। जहां मोहम्मदनगर पंचायत के वॉर्ड संख्या 10, कटहलबाड़ी चौक अंतर्गत दोपहर करीब 2:30 बजे एक तेज रफ्तार ऑटो और बाईक के बीच भीषण टक्कर हो जाती है। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाईक के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और ऑटो के भी परखच्चे उड़ गए है।

इस घटना में बाईक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया है। साथ ही ऑटो चालक को मामूली चोट आई है। घायल दोनों लोग ननकार के रहनेवाले बताए जा रहे है जो बाइक में सवार थे। इधर घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई, स्थानीय लोगो ने दोनो घायलों को आनन फानन में नजदीकी एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया है। जहां दोनो का ईलाज जारी है, साथ ही घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। इधर लोगो ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी दे दी है, जिसके बाद पुलिस मामले की आगे की कारवाई में जुट गई है।

किशनगंज:तेज रफ्तार ऑटो एवं बाइक में टक्कर,दो घायल

error: Content is protected !!