पड़ोसी राज्यों की तुलना में बिहार में सस्ती है बिजली :विजेंद्र यादव

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जनता दल यूनाइटेड के द्वारा जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज शहर के अंजुमन इस्लामिया मदरसा परिसर में जनता दल यूनाइटेड के द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया ।कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार सरकार में मंत्री बिजेंद्र यादव , दिलेश्वर कामत,गुलाम रसूल बलियावी,संतोष कुशवाहा,मुजाहिद आलम,नौशाद आलम सहित दर्जनों नेता मौजूद थे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जेडीयू जिला अध्यक्ष मुजाहिद आलम ने की ।

जबकि मंच संचालन वरिष्ठ नेता बुलंद अख्तर हाशमी के द्वारा किया गया।कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि 2006 में पंचायती राज में महिला आरक्षण के बिल का विरोध राजद ,कांग्रेस,माले समेत सभी दलों ने किया था।लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला आरक्षण लागू करवाया।ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पूर्णिया में हवाई अड्डा का निर्माण होने से हज करने वालों को आने जाने में सुविधा होगी।उन्होंने कहा की बिहार के अगल बगल के राज्यों की तुलना सबसे सस्ती बिजली बिहार में मिलती है।

विजेंद्र यादव ने एक बार फिर भागलपुर दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि दंगे के आरोपियों को नीतीश कुमार ने सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है। उन्होंने लोगो से 2025 में एक बार फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की ।सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि वर्तमान सरकार ने मदरसा शिक्षकों के वेतन में भी वृद्धि किया गया जबकि राजद के शासन काल में मदरसा शिक्षकों को वेतन के लिए लाठी खानी पड़ती थी।

उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के जैसा सेकुलर नेता दूसरा नहीं मिलेगा ।आज जो लोग सेकुलर सेकुलर चिल्लाते है उनके राज में बिहार की स्थिति क्या थी किसी से छुपी हुई नहीं है।इस दौरान उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी,अब्दुल कलाम कृषि कॉलेज सहित अन्य योजनाओं का भी जिक्र किया साथ ही बिना नाम लिए एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी पर भी निशाना साधा ।

सभा की समाप्ति के उपरांत दर्जनों लोगों को पार्टी में शामिल करवाया गया।राजद और एआईएमआईएम छोड़ कर जेडीयू में शामिल हुए युवकों का माला पहना कर नेताओ द्वारा स्वागत किया गया।
इस मौके पर बुलंद अख्तर हाशमी, कमाल अंजुम,आमिर मिन्हाज, डॉ नूर आलम,अनूप त्रिपाठी सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।

पड़ोसी राज्यों की तुलना में बिहार में सस्ती है बिजली :विजेंद्र यादव