किशनगंज /पौआखाली/रणविजय
जिले में नौ दिनों तक चलने वाले शारदीय नवरात्र का पावन त्योहार मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है. रविवार को पौआखाली थानाक्षेत्र के सभी दसों पूजा पंडालों में स्थापित मां आदिशक्ति जगत जननी की प्रतिमाओं का विसर्जन संपन्न किया गया.
इस दौरान पौआखाली नगर में सार्वजनिक दुर्गा मंदिर और मेला ग्राउंड स्थित दुर्गा मंदिर पूजा पंडाल में स्थापित मां आदिशक्ति जगदम्बा के अंतिम दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. महिला श्रद्धालुओं ने मां को खोईचा देकर नम आंखों से दी अंतिम विदाई. पूजा समितियों के द्वारा इस दौरान नगर में कड़ी सुरक्षा के बीच भव्य विसर्जन जुलूस का आयोजन किया गया, जहां सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष बुजुर्ग और बच्चे विसर्जन जुलूस में शामिल होकर माता का जयकारा लगाते हुए जमकर नाचते गाते थिरकते नगर भ्रमण उपरांत पबना घाट पहुंचकर सभी प्रतिमाओं को बारी बारी से नदी के जल में विसर्जित किया.
विसर्जन जुलूस के दौरान पौआखाली थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्र गंधर्वडांगा थानाध्यक्ष धनजी सब इंस्पेक्टर अंगद कुमार सहित दर्जनभर महिला पुरुष सिपाही विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने को लेकर मुस्तैद नजर आएं.
वहीं पूजा आयोजन से लेकर विसर्जन जुलूस के समापन तक रामशंकर प्रसाद साह, बसंत सिन्हा, सुनील गुप्ता, सुधीर यादव, विशाल सिन्हा, राजू रावत, घनश्याम गुप्ता, सचिन साह, अविनाश सिन्हा, बजरंगी ठाकुर, पुष्कर साह, संजीव साह, रौनक महतो, पशुपति साह, मनोज सोमानी आदि अन्य की महती भूमिका रही है.
इनसे पूर्व विजयादशमी को माता का जगराता कार्यक्रम में भक्तों की भारी भीड़ जुटी थी. पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल,पूर्व मंत्री बिहार सरकार नौशाद आलम के सुपुत्र राशिद सबा, मुख्य उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन, अबुनसर आलम, जन सुराज पार्टी के नेता इकरामुल हक, एआईएमआईएम नेता गुलाम हसनैन, राहिल अख्तर आदि अन्य नेताओं ने पहुंचकर नगरवासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी है.