टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढागाछ प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण कर पीएम ग्रामीण आवास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सुस्त गति से चल रहे पीएम आवास निर्माण पर प्रखंड प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया। बीडीओ अजय कुमार ने आवास के लाभुकों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि आवास निर्माण शीघ्र कराएं अन्यथा राशि रिकवरी, प्राथमिकी सहित अन्य कार्रवाई की जाएगी।
बीडीओ प्रखंड के हाटगाव व खनियाँबाद पंचायत के विभिन्न गांव का भ्रमण कर पीएम आवास के अद्यतन स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने दर्जनभर निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया और तेज गति से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने लाभुकों के साथ जगह जगह बैठकें की और आवास निर्माण में हो रही परेशानियों की जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर प्राथमिकता के आधार पर आवास निर्माण की कार्रवाई की जा रही है।इसके बावजूद कुछ लाभुक आवास निर्माण में लापरवाही बरत रहे हैं। जिन्हें अंतिम चेतावनी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि लाभुक आवास निर्माण में लापरवाही से बाज आएं अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। बीडीओ के साथ आवास सुपरवाइजर शंभू मोदक स्थानीय जनप्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थे।