Search
Close this search box.

किशनगंज:टेढ़ागाछ प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में बैठक आयोजित,ग्रामीणों की समस्या को लेकर हुई चर्चा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख उजाला प्रवीण की अध्यक्षता में बाढ़ से हुए क्षतिपूर्ति, सड़क पुल पुलिया एवं बाढ़ पीड़ित परिवारों को सहायता देने को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई।जिसमें बाढ़ प्रभावित पंचायत के लोगों की समस्याओं पर चर्चा की गई।

कई पंचायतों में कनकई एवं रेतुआ नदी के कटाव के कारण दर्जनों घर नदी में विलीन हो गया। इन पीड़ित परिवारों को अभी तक कोई सहायता नहीं मिली है। जिसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों में काफी आक्रोश है। जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से बाढ़ प्रभावित इलाके में राहत कार्य शुरू करने की मांग की है।

बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों की विशेष मांग रखी गई है।बाढ़ एवं कटाव प्रभावित परिवारों को जीआर राशि, बाढ़ क्षेत्र प्रभावित इलाकों में विद्युत आपूर्ति की बहाल, टूटे हुए सड़क पुल पुलिया की मरम्मती की मांग की गई है।बाढ़ में किसानों का फसल क्षति आपूर्ति की मांग, बाढ़ग्रस्त इलाकों में मेडिकल कैंप का आयोजन करने की मांग, विस्थापित परिवारों के लिए सामुदायिक किचन सेंटर चलाने की मांग,चिल्हनियां व मटियारी पंचायत के बाढ़ आश्रय केंद्र में पेयजल एवं बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग, विस्थापित परिवारों का पुनर्वास की मांग आदि मांग जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से की है।

बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख उजाला परवीन, पूर्व प्रमुख कैसर राजा, प्रमुख प्रतिनिधि तौसीफ आलम, मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार यादव, सफदर अंसारी, समिति शाहिद आलम, परवेज आलम, मोहन देव सिंह, इस्माइल, हुमायूं आलम, कुंती देवी, निखिल प्रसाद दास, संतोष कुमार, मंजर आलम, कलामुद्दीन सहित सभी पंचायत के जनप्रतिनिधि व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

किशनगंज:टेढ़ागाछ प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में बैठक आयोजित,ग्रामीणों की समस्या को लेकर हुई चर्चा

× How can I help you?