Search
Close this search box.

दुर्गा मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत

शारदीय नवरात्र के छठे दिन मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी दुर्गा मंदिर व पूजा पंडालों में देवी कात्यायनी की पूजा-अर्चना भक्तिभाव पूर्वक किया गया।पूजा अर्चना में श्रद्धापूर्वक भक्तों ने शक्ति की देवी मां दुर्गा की पूजा अर्चना की। पूजा को भव्यता प्रदान करने के लिए सभी मंदिरों में माता की प्रतिमा व पूजा पंडालों को अंतिम रूप प्रदान किया जा रहा है।

मंदिर व पूजा पंडालों में भक्ति गीतों से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया है। शांति पूर्वक दुर्गापूजा के आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी भी जारी है। प्रशासनिक स्तर से क्षेत्र के सभी पूजा स्थलों पर अधिकारी जायजा के साथ निगरानी में लगे हैं।

प्रखंड क्षेत्र के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में कुल 26 पूजा स्थलों पर प्रतिमा स्थापित कर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की जा रही है। बहादुरगंज मुख्य बाजार के शिवपुरी स्थित मां अम्बे सार्वजनिक पूजा समिति, गुदरी बाजार सार्वजनिक पूजा कमिटी, सुभाष नगर चैती दुर्गापूजा समिति, सार्वजनिक पूजा समिति रहमानगंज, गोपालपुर, कसबा गांगी, भकरनबाड़ी, दोमोहनी, लोहागाड़ा, समेसर हाट, देवोत्तर बिरनियां, मोतीगंज बिरनियां, बांसबाड़ी हाट, महेशबथना हाट, कुम्हारटोली बीरपुर, दुर्गापुर बनगामा, रूपनी हाट सहित अन्य पूजा स्थलों में धूमधाम से होती है मां दुर्गा की पूजा अर्चना। उधर दुर्गा पूजा को आकर्षक बनाने को लेकर लाइटिंग के साथ सजावट आदि के प्रति पूजा कमिटी लगी हुई है। बाजारों में दुर्गापूजा की खरीदारी को लेकर रौनक बढ़ गयी है।

दुर्गा मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

× How can I help you?