अररिया में तीन साल से पहचान छुपा कर रह रहा था बांग्लादेशी नागरिक,पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया/अरुण कुमार

अररिया जिले में तीन साल से पहचान छुपा कर रह रहे एक बांग्लादेशी घुसपैठिए को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। एसपी अमित रंजन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की अररिया थाना पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को बांग्लादेशी नागरिक होते हुए अवैध तरीके से भारतीय पासपोर्ट बनाने की मिली सूचना पर संज्ञान लेकर पकड़ा गया है।

एसपी द्वारा बताया गया की नवाब, उम्र करीब 24 वर्ष, पे० सुभान, सा० रामपुर कोदरकट्टी मारंगी टोला, वार्ड न०-11, थाना व जिला-अररिया में नाम बदलकर रह रहा है इसकी सूचना प्राप्त हुई थी । जो मूल रूप से बंगलादेश के रहने वाले हैं। पकड़ाए व्यक्ति द्वारा पूछ-ताछ के क्रम में बताया गया है कि इनका मूल नाम हाकिम, पिता- अंसार अली, ग्राम-देवी नगर, वार्ड न०-07, थाना व जिला चपाई नवाबगंज (बंगलादेश) है।

ये लगभग तीन वर्ष से रामपुर कोदरकट्टी मारंगी टोला में रंगीला खातून, पिता मुश्ताक अहमद से शादी कर अपना मूल पहचान छिपा कर रह रहा था। मालुम हो की इसने अपने चचेरा श्वशुर सुभान को अपना पिता बनाकर अपना अवैध तरीके से आधार कार्ड एवं वोटर कार्ड बनवाया हैं। पकड़े गए व्यक्ति द्वारा अपने चचेरे श्वसुर सुभान को अपना पिता बताकर कूटकर्म कर आधार कार्ड एवं वोटर कार्ड बनाया गया है। पकड़े गए व्यक्ति के पास से बांग्लादेशी नागरिक होने का प्रमाणिक साक्ष्य भी मिला है। इसके विरुद्ध अवैध तरीके से भारत में आकर रहने तथा कूटकर्म द्वारा वैध कागजात बनाने के संदर्भ में अग्रतर कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जा रही है।

अररिया में तीन साल से पहचान छुपा कर रह रहा था बांग्लादेशी नागरिक,पुलिस ने किया गिरफ्तार