अररिया /बिपुल विश्वास
अग्रवाल समाज के कुलदेवता महाराजाधिराज श्री अग्रसेन जी महाराज एवं कुलदेवी माता महालक्ष्मी की 5148वीं जयंती व अग्रवाल महासभा 30वां वार्षिक उत्सव कार्यक्रम को धूमधाम से मनाने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।रविवार को प्रातः 8:00 बजे भक्ति भावना के साथ संपूर्ण अग्रवाल समाज अपने कुल देवता महाराजाधिराज श्री अग्रसेन जी महाराज व कुलदेवी माता महालक्ष्मी की पूजा अर्चना करने के उपरांत शोभा यात्रा नगर भ्रमण के लिए निकलेगी।
कार्यक्रम की विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष अरविंद गोयल व कार्यकारी अध्यक्ष अजातशत्रु अग्रवाल एवं सचिव पवन अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाराजाधिराज श्री अग्रसेन जी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है ।
वहीं दूसरी ओर अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष कुणाल केडिया एवं सचिव सौरव अग्रवाल ने कहा कि संपूर्ण अग्रवाल समाज इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित है एवं दादा श्री के पूजा अर्चना करने के उपरांत शोभायात्रा के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष व बच्चे शामिल होने जा रहे हैं। शोभा यात्रा के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने कहा की शोभायात्रा स्थानीय श्री मारवाड़ी अतिथि सदन से निकलकर श्री लक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुरवाड़ी होते हुए स्टेशन चौक सदर रोड पोस्ट ऑफिस चौक श्री महाराजा अग्रसेन पथ दीनदयाल चौक होते हुए स्थानीय श्री मारवाड़ी अतिथि सदन में समाप्त होगी।
उन्होंने बताया कि कई संस्थाओं के द्वारा शोभा यात्रा के दौरान तरह-तरह के स्टाल भी लगाए जा रहे हैं एवं पूरा फारबिसगंज तोरण द्वार से सजा दिया गया है। कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए इंजीनियर आयुष अग्रवाल ने कहा कि पूजा अर्चना व शोभा यात्रा के बाद संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें समाज के लोगों के द्वारा अपनी अपनी बात रखी जाएगी व समाज के कुछ लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा।
साथ ही संध्या में समाज के लोगों के बीच एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अग्रवाल महासभा एवं अग्रवाल महिला मंच के अलावे अग्रवाल युवा मंच के युवाओं में नवीन झुनझुनवाला, विक्रम अग्रवाल, अमन अग्रवाल, प्रमोद केडिया, शुभम फिटकरीवाला, ऋषभ अग्रवाल, अमन अग्रवाल, किशन अग्रवाल, आदर्श गोयल व दर्जनों की संख्या में युवाओं की टोली एक और जहां समाज के तमाम लोगों से जनसंपर्क करते हुए शोभा यात्रा में शामिल होने एवं कार्यक्रम को भव्य बनाने का आग्रह कर रही है वहीं दूसरी ओर विधि व्यवस्था को लेकर स्थानीय अनुमंडल प्रशासन एवं नगर परिषद प्रशासन को भी सूचित करते हुए शहर में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था करवाने की मांग की है।