नूरी नर्सिंग होम में प्रशासन ने मारा छापा ,मचा हड़कंप

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

शहर में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है ।रविवार को स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम के द्वारा गाछ पाड़ा के निकट स्थित नूरी नर्सिंग होम का निरीक्षण किया गया ।जहा कई कमियां पाई गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रशासन को नवजात बच्चों के खरीद बिक्री की सूचना मिली थी ।हालाकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

प्रशासन की टीम के द्वारा नर्सिंग होम में मौजूद तमाम दस्तावेजों की जांच की गई। साथ ही मौजूद कर्मियो,सुरक्षा के उपाय ,चिकित्सकों की जानकारी संचालक से लिया गया।टीम में शामिल जिला भू अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार ने फोन पर बताया की जांच के दौरान काफी कमी पाई गई है ।

उन्होंने कहा की जिला पदाधिकारी विशाल राज को रिपोर्ट सौंपा जायेगा उसके बाद जो भी कारवाई होगी की जाएगी।जांच टीम संतुष्ट नहीं दिखी है ।गौरतलब हो की जिले में दर्जनों नर्सिंग होम आज भी बिना निबंधन के संचालित है।देखने वाली बात होगी की जांच रिपोर्ट में निकल कर क्या सामने आता है।इस मौके पर कुंदन कुमार ,डॉ उर्मिला कुमारी,रविशंकर तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

नूरी नर्सिंग होम में प्रशासन ने मारा छापा ,मचा हड़कंप