Search
Close this search box.

किशनगंज:गलगलिया उत्पाद विभाग द्वारा पिकअप वैन से भारी मात्रा में 384 लीटर विदेशी शराब के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार,

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

तस्करों द्वारा शराब की खेप बिहार ले जाने की थी योजना

किशनगंज/ गलगलिया/दिलशाद

गुरुवार की दोपहर करीब 4 बजे गलगलिया मद्य निषेध चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग गलगलिया चेक पोस्ट के प्रभारी शंभू कुमार के नेतृत्व में बंगाल की ओर आ रही
एक टाटा मैजिक वैन से भारी मात्रा में कुल 384 लीटर विदेशी शराब के साथ वाहन सवार 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार गलगलिया मद्य निषेध चेकपोस्ट पर ड्यूटी में तैनात एसआई शंभू कुमार के नेतृत्व में जवानों द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।

इसी क्रम में बंगाल की ओर से आ रही एक बीआर 06 जीई 5899 बिहार नंबर की एक टाटा मैजिक वैन को रोककर स्कैनर मशीन की मदद से उसकी सघन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उक्त वाहन के भीतर तहखाने में छिपाकर ले जा रहे 384 लीटर विदेशी शराब की खेप जिसमे इंपीरियल ब्लू, एवं रॉयल कैसल की 750 एमएल तथा 375 एमएल की बोतल की विदेशी शराब बरामद की गई।

वहीं मौके से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। बताते चले की मद्य निषेध चेक पोस्ट पर स्कैनर मशीन की मदद से दैनिक वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी क्रम में चेक जांच के दौरान गाड़ी में शराब होने की पुष्टि की गई इसके उपरांत गाड़ी में भारी मात्रा में विदेशी शराब की लगभग 42 पेटी बरामद की गई। इस दौरान गाड़ी के चालक व सह चालक को गिरफ्तार किया गया है।

मद्य निषेध चेकपोस्ट पर तैनात एसआई शंभू कुमार ने बताया कि नई उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उक्त गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। शराब तस्करी के अभियुक्तों में वाहन चालक जरुद्दीन शेख उम्र-32 वर्ष पिता परवेज शेख, सहचालक मौशेर दीवान, पिता नूर मोहम्मद दीवान, उम्र 25 वर्ष दोनों साकिन हालदार पाड़ा थाना जीवनताला जिला 24 परगना, के विरुद्ध नई उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन की तरह उनके नेतृत्व में जांच अभियान चलाया जा रहा था।

दोपहर करीब 4 बजे एक टाटा मैजिक गुड्स करियर की वैन को जांच के लिए रोका गया। इस दौरान पूछताछ करने पर संदिग्ध लगने पर टाटा मैजिक वैन की पूरी तलाशी ली गई। तो गाड़ी में विदेशी शराब की बोतलें बरामद हुआ। जिस मौके पर ही जब्त कर चालक एवं सह चालक को हिरासत में ले लिया गया साथ ही न्यायिक हिरासत में किशनगंज जेल भेज दिया गया है।

किशनगंज:गलगलिया उत्पाद विभाग द्वारा पिकअप वैन से भारी मात्रा में 384 लीटर विदेशी शराब के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार,

× How can I help you?