बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत
बहादुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं 04 में चल रहे आरसीसी सड़क निर्माण कार्य का जायजा लेने नप कार्यपालक पदाधिकारी पहुंचे। जहां उन्होंने मौके पर कनीय अभियंता के साथ संयुक्त रूप से सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता सहित सामग्री की जांच की। जांच के दौरान सभी कार्य संवेदक द्वारा नियमानुसार किए जाने की बात कही गई है।
वहीं सूत्रों की माने तो सड़क निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा अनियमितता बरते जाने की शिकायत नप कार्यपालक पदाधिकारी से कर स्थलीय जांच की मांग की गई थी।
नगर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकुर रहमान से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि नगर पंचायत बहादुरगंज के द्वारा उक्त सड़क निर्माण कार्य हेतु कोई भी एस्टीमेट नही बनाया गया है और न ही सड़क निर्माण कार्य की सूचना से वे अवगत है।
उन्होंने कहा कि उक्त सड़क का मरम्मती कारण होना था परंतु विभागीय अधिकारियों द्वारा बिना कोई सूचना के ही सड़क निर्माण कार्य को आपसी तालमेल से कर रहे हैं। मौके पर मुख्य रूप से स्थानीय वार्ड पार्षद सहित संवेदक एवम अन्य ग्रामीण व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।