CrimeNews:किशनगंज में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद पीड़िता हुई गर्भवती,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

शादी से इंकार करने के बाद परिजनों ने मुकदमा करवाया दर्ज

किशनगंज /सागर चन्द्रा

टाउन थाना क्षेत्र निवासी नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। गांव के ही एक युवक ने स्कूल से घर वापस लौटने के दौरान पीड़िता को पकड़ लिया और मकई खेत में ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने घटना का वीडियो बना लिया और पीड़िता को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने लगा।

लगातार दुष्कर्म के कारण जब पीड़िता गर्भवती हो गई तब जाकर परिजनों को घटना का आभास हुआ। परिजन मामले की शिकायत लेकर आरोपी के घर पहुंचे।

लेकिन आरोपी ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। मामले को लेकर कई बार स्थानीय स्तर पर पंचायती भी की गई। लेकिन पंचायत से न्याय नहीं मिलने पर पीड़िता इंसाफ की गुहार लगाने पुलिस के समक्ष जा पहुंची। जहां पीड़िता की लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

CrimeNews:किशनगंज में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद पीड़िता हुई गर्भवती,जांच में जुटी पुलिस