Search
Close this search box.

दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, 96 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र किया गया प्रदान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/गलगलिया/दिलशाद

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चुरली ठाकुरगंज में गुरुवार को किशनगंज के ज्ञापन 403 दिनांक 5.10.2023 एवं रोजगार एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार नियोजन एवं प्रशिक्षण पटना के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। मालूम हो की संस्थान के एनसीवीटी की परीक्षाफल के आधार पर कुल 96 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।

छात्र छात्राओं मे मेकेनिकल, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के विद्यार्थी शामिल थे । विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अमरजीत कुमार एवं भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अरुण सिंह के हाथों सभी ट्रेडो के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विद्युत विभाग के एसडीओ अमरजीत कुमार ने कहा कि किसी भी संस्थान का दीक्षांत समारोह छात्रों के जीवन का मिल का पत्थर होता है वर्तमान परिदृश्य का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा रोजगार की परख होती है।उन्होंने कहा कि परिश्रम और साहस के साथ छात्र जीवन में आगे बढ़े सफलता अवश्य मिलेगी साथ ही उन्होंने कहा कि यहां से निकलने के बाद अब सभी छात्र छात्राएं व्यवहारिक जीवन में कदम रखेंगे व्यवहारिक जीवन में सफलता के लिए सृजनात्मक सोच अत्यंत आवश्यक है।

वहीं इस मौके पर आईटीआई प्राचार्य गौरव कुणाल मुख्य अतिथि पॉलिटेक्निक कॉलेज चुरली प्रधानाचार्य श्री चितरंजन कुमार अमरजीत कुमार विद्युत एसडीओ आईटीआई प्रशिक्षण प्रभारी वरुण ठाकुर विजय कुमार संजीव कुमार राहुल कुमार मो इकरामुल एवं कर्मचारी गण तथा बीजेपी शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाअध्यक्ष अरुण सिंह सहित कुल 96 छात्र छात्राएं  दीक्षांत समारोह में उपस्थित हुए।

दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, 96 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र किया गया प्रदान

× How can I help you?