डेस्क/न्यूज लेमनचूस
पाकिस्तान की एक वेबसाइट को हैक करने का मामला सुर्खियों में है ।दरअसल पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस वाले दिन 14 अगस्त को फातिमा जिन्ना महिला विश्वविद्यालय की वेबसाइट को किसी हैकर ने हैक कर लिया और उस पर लिख दिया राम लला हम आयेंगे लाहौर कराची में मंदिर बनाएंगे ।यही नहीं यूजर ने तिरंगा झंडा लहराते हुए सत्य मेव जयते लिख दिया ।
गौरतलब हो कि अभी कुछ दिन पहले ही डॉन न्यूज चैनल को हैक कर उसपर भी किसी ने भारतीय तिरंगा फहरा दिया था और अब यह दूसरा मामला है तिरंगा और भगवान श्री राम जी की तस्वीर के साथ लाहौर कराची में मंदिर बनाने की बात लिखी गई है ।
यह मामला तब सामने आया जब एक महिला पत्रकार नायला इनायत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया ।मामला सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का खूब मज़ाक उड़ा रहे है ।
Post Views: 192