मुंबई :सुशांत के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं है टाइम ऑफ डेथ ,अधिवक्ता ने अस्पताल पर उठाए सवाल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में हर दिन नया खुलासा हो रहा है । जिसके बाद इस मामले की गुत्थी और और ही उलझती जा रही है । मालूम हो  की अधिवक्ता विकास सिंह ने आज मीडिया को बताया कि उन्हें  जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट  देखने को मिली है उसमें टाइम ऑफ डेथ नहीं है।

टाइम ऑफ डेथ बहुत महत्वपूर्ण है, इसी से स्पष्ट हो सकता है कि उन्हें मार के लटकाया गया या लटककर मरे । अधिवक्ता विकास सिंह ने साथ ही कहा कि मुंबई पुलिस को और कूपर हॉस्पिटल को इन सवालों का जवाब देना होगा।

जब तक CBI इस मामले में नहीं जाएगी। मुझे नहीं लगता कि हम सच्चाई के आस-पास पहुंच पाएंगे ।मालूम हो कि सुशांत सिंह के मौत को दो महीने से अधिक का समय बीत चुका है ।बिहार सरकार के द्वारा सीबीआई को जांच सौंपने के बाद अभी तक मुंबई पुलिस सीबीआई जांच को लेकर इनकार कर रही है ।

मुंबई :सुशांत के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं है टाइम ऑफ डेथ ,अधिवक्ता ने अस्पताल पर उठाए सवाल