विजय कुमार साहा
टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी।बैठक पंचायत समिति सचिव टेढ़ागाछ द्वारा शुक्रवार को अपराह्न 2 बजे बुलाई गई थी।बैठक में पंचायत समिति के सभी सदस्यों ने भाग लिया।सदन की कार्यवाही शुरू होते ही शोर गुल शुरू हो गयी।
बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए एवं चालू वित्तीय वर्ष के लिए योजनाएं पारित करने पर चर्चा की शुरुआत से ही शोर गुल होने लगा।काफी गहमा गहमी के बाद पंचायत समितियों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया।वे बैठक का विरोध करते हुए सदन से बाहर निकल गये।

उन्होंने पंचायत समिति के अध्यक्ष प्रखंड प्रमुख मिसबाबुल पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए नियमित बैठक नहीं बुलाने तथा बिना प्रस्ताव पारित किये सरकारी योजनाओं का कार्यान्वयन करने का आरोप लगाया है।
पंचायत समिति सदस्यों ने टेढ़ागाछ बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित को लिखित आवेदन देकर कहा है कि वे प्रखंड प्रमुख के कार्यकलाप से असंतुष्ट हैं और वे इस बैठक का बहिष्कार करते हैं।
पंचायत समिति सदस्यों ने यह भी बताया कि पंचायत समिति की बैठक में सभी विभाग के अधिकारियों का भी उपस्थित अनिवार्य है,लेकिन इस बैठक में अधिकारियों की उपस्थिति में भारी कमी है।हर तरह से पंचायत समिति की बैठक की प्रक्रिया नियमित होने से ही बैठक होगी अन्यथा बैठक नहीं होगी।
वहीं बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित ने बैठक में उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों से बैठक में आने की अपील की लेकिन पंचायत समिति सदस्यों ने बैठक से बाहर चले गये।बैठक का बहिष्कार करने वाले पंचायत समिति सदस्यों में संजीदा बेगम,उप प्रमुख शान्ती देवी,सीता देवी,परवेज आलम,कैसर रजा,विपत लाल मंडल,बिंदेश्वर साह,रामेश्वर सिंह,सोहाना प्रवीण,आरफा नाजमीन, तरन्नुम नाज,प्रमिला देवी, गौरी देवी शामिल थे। इस दौरान बैठक में प्रखंड प्रमुख मिसबाबुल हक,प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलजारी कुमार पंडित,सीओ अजय चौधरी,प्रखंड सांख्यकी पदाधिकारी प्रदीप कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार,सहकारिता पदाधिकारी,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कौशल किशोर, जिला परिषद श्याम लाल राम,जिला परिषद प्रतिनिधि रफीक आलम,धबेली मुखिया नजाम उद्दीन,तस्नीम अत्तहर, अबसार आलम,अनवर आलम,गुलाबी देवी,मायानंद दास सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे।