किशनगंज/संवादाता
स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है। पुलिस कप्तान कुमार आशीष के निर्देश पर नेपाल सीमा से सटे थाना क्षेत्रों में विशेष रूप से निगरानी बरती जा रही है। सुरक्षा को लेकर पुलिस कप्तान श्री कुमार ने सभी थानाध्यक्ष को सतर्कता बरतने जाने का निर्देश दिया है।
एहतियातन नेपाल सीमा से सटे थानाध्यक्ष एसएसबी अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर सीमा क्षेत्रों में लगातार गस्त कर निगरानी बरती जा रही है।वहीं बंगाल के सीमावर्ती इलाकों में पेट्रोलिग बढ़ा दी गई है। पुलिस कप्तान कुमार आशिष ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस में सुरक्षा के मद्देनजर सभी थानाध्यक्ष को विशेष निर्देश दिया गया है।सभी अपने अपने थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिग अभियान चलाएंगे।किसी भी संदिग्ध की आशंका पर पुलिस उससे पूछताछ करेगी।सीमा क्षेत्र में हर आने जाने वालों की तलाशी ली जा रही है।
चौक चैराहों में भी मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। पुलिस कप्तान कुमार आशिष ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर इस बार सादगी के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। इस बार थाना स्तर पर भी झंडोतोलन के दौरान भीड़ नहीं जुटाया जाना है।
ईमेल से भेजा जा रहा आमंत्रण
आमंत्रितों को ईमेल के जरिये निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है।समारोह में बुजुर्गों और बच्चों को आमंत्रित नहीं किया जाएगा।कोरोना के गाइड लाइन के हिसाब से एहतियात बरती जा रही है।सुरक्षा को लेकर होटलों की भी चेकिग की जाएगी।होटल संचालक को सपष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि होटल में किसी भी संदिग्ध के ठहरने की आशंका पर तुरंत ही थाने को सूचना दें।वही शहर में भी वाहन चेकिग अभियान चलाया जा रहा है। विशेष रूप से वाहनों की डिक्की की तलाशी के निर्देश दिये गए है।मद्यनिषेध चेक पोस्टों पर भी चेकिग कड़ी कर दी गई है।एसडीपीओ अनवर जावेद चेक पोस्टों की मोनेटरिग में जुट गए हैं।इस मौके पर एसपी ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस बार जो जहां हैं वहीं देशभक्ति की भावना के साथ साथ शारीरिक दूरी का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मनाएं।
कोरोना संक्रमण को लेकर इस बार स्वतंत्रता दिवस सादगी के साथ मनाया जा रहा है। इस बार पहले की तरह ज्यादा लोगों को आमंत्रित भी नहीं किया जा रहा है। जो भी लोग समारोह में आएंगे वह शारीरिक दूरी का पूरा ख्याल रखेंगे। समारोह के दौरान स्टेडियम परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। सुरक्षा को लेकर मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर से हर आने जाने वाले लोगों की तलाशी ली जाएगी। प्रवेश के लिए एक ही द्वार बनाये जा रहे हैं। स्टेडियम के अंदर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं देने के साथ ही किशनगंज जिला पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने तिरंगा स्वरूपी मास्क की बिक्री पर रोक के आदेश दिये हैं। उल्लेखनीय है की स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए मास्क बनाने वाली कंपनियों ने तिरंगा सदृश्य मास्क बाजार में उतारकर इसे धड़ल्ले से बेचना शुरू कर दिया है।
श्री कुमार ने कहा है कि देशभक्ति के ट्रेंड में आम लोग कुछ समय तक मास्क का उपयोग करते है, उसके बाद इसे फेंक देते हैं। तिरंगा रूपी मास्क का इस्तेमाल करके उसे फेंक देना राष्ट्रीय ध्वज का अपमान होगा। इसलिए प्रशासन की ओर से सभी लोगों से अपील है कि वे ऐसे मास्क की खरीदारी न करें। न ही उसका इस्तेमाल करें। अगर कहीं भी इसकी बिक्री हो रही है, तो इसकी सूचना प्रशासन को दें। आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वालों के लिए है कड़ा कानून
प्रिवेंशन ऑफ इंसल्ट टू नेशनल ऑनर एक्ट 1971 की धारा 2 के अनुसार, देश में राष्ट्रीय ध्वज देश के संविधान का अपमान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कड़ा कानून है. ऐसा करने पर तिरंगा का अपमान माना जायेगा और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। दोषी को 3 साल तक जेल की सजा या फिर जुर्माना या फिर दोनों की सजा हो सकती है। इस कानून के तहत सजा पाने वाले लोग 6 साल तक कोई भी चुनाव लड़ने के योग्य नहीं रह जाते।
अत: तिरंगा सदृश्य मास्क की बिक्री पर रोक के बावजूद किसी ने ऐसा मास्क बेचने की कोशिश की, तो इसे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान माना जायेगा और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।