बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा 10th मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है । मालूम हो कि 1600000 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे वही आज शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने रिजल्ट जारी किया। बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर इस मौके पर मौजूद रहे मोहम्मद रुम्मान अशरफ ने परीक्षा में टॉप किया है । मालूम हो कि 81.04% छात्र छात्राएं शामिल में सफल हुए है।
जबकि दूसरे स्थान पर भोजपुर की नम्रता और तीसरे स्थान पर औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा रही है।
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में मोहम्मद यूम्मान अशरफ बने टॉपर ।दूसरे स्थान पर भोजपुर की नम्रता ,तीसरे स्थान पर औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा , नालंदा की संजू कुमारी और चंपारण की भावना कुमारी, जयनंदन तीसरे स्थान पर । औरंगाबाद की स्नेहा कुमारी को चौथा स्थान खगड़िया की नेहा प्रवीण को भी चौथा स्थान जमुई की श्वेता और गोपालगंज की अमृता को भी चौथा स्थान। समस्तीपुर के विवेक सुमन, जमुई के शुभम चौथे स्थान पर ।
नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से छात्र-छात्रा अपना रिजल्ट देख सकते हैं ।
*लिंक-1*
http://www.results.biharboardonline.com/
*लिंक-2*
*लिंक-3*
http://bihar.indiaresults.com/bseb/mindex.html
*लिंक-4*
http://bsebresult.biharboardonline.com
फोटो साभार :इंटरनेट