किशनगंज /प्रतिनिधि
रामनवमी पर किशनगंज शहर में बजरंगदल एवं विहिप के द्वारा ऐतिहासिक शोभा यात्रा निकाली गई जिसमे विभिन्न सामाजिक संगठनों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।उसी क्रम में बहादुरगंज स्थित शिव मंदिर सेवा समिति के व्यवस्थापक अधिवक्ता कमलेश कुमार की अगुआई में वरिष्ट प्रज्ञा पुत्र राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्री शायमानंद झा के मोतीबाग स्थित आवास पर सैकड़ो महिला पुरुष राम भक्त पहुंचे जहा उनका स्वागत तिलक लगाकर किया गया ।
तत्पश्चात झंडा दिखाकर सभी राम भक्तो को रवाना किया गया।श्री झा ने कहा की 21वीं सदी का भारत विश्व गुरु के रूप में प्रतिस्थापित करने हेतु जन-जन तक चेतना शक्ति का विकास हम भारतीयों का लक्ष्य है जो आने वाले समय में संपूर्ण रुप से प्रमाणित होकर रहेगा। साथ ही उन्होंने सभी को रामनवमी की बधाई दी ।कमलेश कुमार ने बताया की सभी श्रद्धालु ने पुरे नगर का भ्रमण करते हुए पुनः अपने गंतव्य स्थान शिवगंज धाम शिवमंदिर में स्थित श्रीराम जानकी मंदिर पहुंचे जहा सैकड़ो दीप प्रज्वलित कर भगवान श्री राम जी की भव्य संध्या आरती की गई।
उक्त कार्य को सफल बनाने में सखी लाल दास, केशो देवी, प्रीति रॉय ,लाल कुमार के साथ साथ गोविंदपुर, खोदागंज, ढेंगा बस्ती, कुम्हारटोली, चिकाबाड़ी के भक्त सहयोग करते दिखे ।दूसरी तरह वीर शिवाजी सेना के अध्यक्ष सुमित साहा की अगुआई में शहर के खगड़ा हवाई अड्डा से शोभा यात्रा निकाली गई जिसमे सैकडो महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए ।वही श्री राम सेना के चंद्र किशोर राम की अगुआई में हलीम चौक से शोभा यात्रा निकाली गई ।राम सेना के सभी सदस्य रूईधासा मैदान पहुंचे जहा बजरंगदल द्वारा आयोजित शोभा यात्रा में शामिल हुए और पूरे उत्साह और उमंग के साथ नगर का भ्रमण कर प्रसाद ग्रहण किया ।