बिहार मे बिजली के दरों में बढ़ोतरी नहीं होगी ।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज विधान सभा मे विपक्षी सदस्यों द्वारा बिजली दर में वृद्धि को लेकर किए गए हंगामे के बाद सीएम नीतीश कुमार ने बिजली का दर नहीं बढ़ाने की घोषणा की है ।सीएम ने अन्य राज्यों से बिजली दर की तुलना करते हुए कहा की फैसला लिया गया है कि इस मंहगी बिजली का बोझ बिहारवासियों पर बिल्कुल भी नहीं आने देंगे, इसके लिए लोगों को 13,114 करोड़ रू का बिजली अनुदान देने का लोककल्याणकारी निर्णय लिया गया है जो निश्चित रूप से आम जनमानस को राहत पहुंचाएगा।
वही सीएम न पूरे देश में बिजली की दर एक समान करने की मांग की ।उन्होने कहा की बिहार में बिजली दर गुजरात महाराष्ट्र और राजस्थान से भी अधिक है ।
Post Views: 215