शराब की खेप के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब की खेप के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। तीनों तस्कर ट्रेन से तस्करी करने के उद्देश्य से रेलवेस्टेशन के मुख्य द्वार के समीप इकट्ठा हुआ था। लेकिन टीम के सदस्यों को इसकी जानकारी मिल गई।

तलाशी के दौरान भोरकाही सिमरी बख्तियारपुर निवासी रुपेश कुमार के ट्रॉली बैग से 180 एम एल का 100 टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद किया गया। जबकि तेजो साव के पिट्ठू बैग और झोले में छिपा कर रखे 500 एम एल का तीन केन बीयर बरामद किया गया।

वहीं विशनपुर बेगूसराय निवासी मुन्ना कुमार के पिट्ठू बैग से 180 एम एल के 98 टेट्रा पैक शराब बरामद होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर रविवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

शराब की खेप के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार,भेजा गया जेल