किशनगंज:प्लस टू हाई स्कूल आजाद नगर में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पोठिया(किशनगंज ) राजुमार


पोठिया प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू हाई स्कूल आज़ाद नगर छत्तरगाछ में शिक्षक-अभिभावक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाध्यापक इम्तियाज़ अनवर ने किया। मीटिंग में शिक्षकों व अभिभावकों को एक दूसरे से रुबरु कराया गया।

साथ ही उनकी समस्या से अवगत होकर स्कूल में बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाने के मुद्दे पर चर्चा की गई। इस दौरान प्रधानाध्यापक ने विद्यालय के उपलब्धियों की चर्चा करते हुए अभिभावकों की ओर से उत्पन्न समस्याओं को इंगित कराया। अभिभावकों ने भी विद्यालय व छात्र हित के लिए मुख्य तथ्यों और समस्याओं को सामने रखा।

मीटिंग के दौरान प्रधानाध्यापक ने सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने की अपील किया। उन्होंने कहा कि अगर हमे अपने समाज को सभ्य और विकसित बना हैं तो अपने बच्चों को पढ़ना होगा उन्हें प्रतिदिन स्कूल भेजना होगा। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को केवल स्कॉलरशिप के लिए ना भेजे। स्कॉलरशिप तो क्षणिक है लेकिन अगर बच्चे एजुकेशन प्राप्त करते हैं तो कल का भविष्य और जिंदगी संवर जाएगा।

इसलिए बच्चों को प्रतिदिन पढ़ने के लिए स्कूल भेजा करें। मीटिंग के दौरान शिक्षक इमाम अख्तर, शम्भू ठाकुर, शशि शेखर, अशरफउल आलम, अबू ज़फर, कल्याणी कुमारी तथा साईदुर रहमान, मौलाना आफताब अज़हर सिद्दीकी, मास्टर यूसुफ व अन्य लोगों ने अपने विचार और सुझाव को प्रकट करते हुए बेहतर स्कूलिंग और अधिक से अधिक छात्रों की उपस्थिति को लेकर विचार विमर्श किए।

किशनगंज:प्लस टू हाई स्कूल आजाद नगर में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का हुआ आयोजन