किशनगंज :टेढ़ागाछ में एसएसबी जवानों के द्वार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत ग्रामीणों को किया गया जागरूक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

भारत नेपाल सीमा पर तैनात जवानों के द्वारा सीमा पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को रोकने के साथ साथ सामाजिक जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उसी क्रम में टेढ़ागाछ एफ कंपनी माफी टोला के जवानों द्वारा हरिहरपुर गॉव में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया गया ।कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

कंपनी कमांडर सतपौल शर्मा ने बताया की जवानों के द्वारा ग्रामीणों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए प्रेरित किया गया और बताया गया कि बेटा और बेटी में कोई फर्क नही है ।इसलिए हमलोग को भी बेटा-बेटी में भेदभाव नही करना है,इस मौके पर एफ कंपनी कमांडर सतपाल शर्मा,सहायक उप निरीक्षक मिठाईलाल गुप्ता व अन्य जवान और ग्रमीण उपास्थित रहे।

किशनगंज :टेढ़ागाछ में एसएसबी जवानों के द्वार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत ग्रामीणों को किया गया जागरूक