
कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
कोचाधामन थाना अध्यक्ष आरीज एहकाम के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीम ने समकालीन अभियान के तहत नशे के धंधे में संलिप्त दो प्राथमिकी नामजद अभियुक्त को गिरफतार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
इस संदर्भ में कोचाधामन थाना अध्यक्ष आरीज एहकाम ने बताया कि कोचाधामन थाना कांड संख्या 188/22 धारा 30 ए बिहार मधनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त पैठान उर्फ मु मुसफीक(32)ग्राम बरबट्टा हाट एवं अंजार आलम (30)ग्राम कठामठा को अनुसंधान के क्रम में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 296





























