
पोठिया(किशनगंज)इरफान
बैंक ऑफ बड़ौदा वीरपुर शाखा के तत्वावधान में सोमवार को कार्यक्रम आयोजित कर जीविका व आजीविका समूह के बीच ऋण का वितरण किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता शंकर कुमार झा ने की।जबकि कार्यक्रम का संचालन वीरपुर शाखा प्रमुख शिरोमणी कुमार ने किया।मुख्य अतिथि के रूप में बैंक के महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख पटना सोनम टी. भूटिया व क्षेत्रीय प्रमुख पूर्णिया शंकर कुमार झा उपस्थित थे।
कार्यक्रम में जीविका व आजीविका समूह के बीच 4 करोड़ रुपये का वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख सोनाम टी.भूटिया ने कहा कि क्षेत्र के आर्थिक रूप से पिछड़े एवं गरीब परिवार की महिलाओं के लिए उक्त मिशन का संचालन किया जा रहा है।इसके अन्तर्गत संचालित स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को आर्थिक रूप से मजबूत एवं सशक्त बनाने उनमें उद्यमितता का विकास करने एवं आजीविका के सतत साधनों से जोड़ा जा रहा है।
समारोह में समूह की बहनों ने अपने अनुभव को साझा करते हुए अन्य महिलाओं को आजीविका और स्वावलंबन के लिए प्रेरित किया।वही पूर्व जिला पार्षद मो0 इमरान ने कहा कि ग्रामीण भारत की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का देश के विकास में अद्वितीय योगदान है।कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक शिरोमणी कुमार के अलावा जॉइन मैनेजर व्रज किशोर,क्लर्क महेश मलाकर, परमेश्वर रावत,बैंक मित्र मो0 शब्बीर आलम,नरेंद्र कुमार सिंह,अजय कुमार,चंद्र भूषण,रणबीर कुमार,परबीन कुमार समेत कई पदाधिकारी व जीविका दीदी उपस्थित थे।
