युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
किशनगंज /सागर चन्द्रा
हटवार रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की ठोकर से मृत युवक की पहचान कर ली गई है। न्यूज लेमनचूस में घटना को प्रमुखता से प्रकाशित किये जाने के बाद रूईधासा कस्टम चौक निवासी परिजनों को घटना की जानकारी मिली। परिजनों ने फोटो और कपड़े के आधार पर मृतक की पहचान 34 वर्षीय घनश्याम राय पिता स्वर्गीय इंद्रदेव राय के रूप में की। परिजनों ने आरपीएफ को घटना की जानकारी दी और रायगंज के लिए रवाना हो गये।
जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को सुरक्षित रख दिया गया था। इधर घनश्याम की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों के कारूणिक क्रंदन से पूरे इलाके का माहौल गमगीन हो गया।
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि घनश्याम विगत कई दिनों से मानसिक तनाव से जूझ रहा था। परिजनों ने उसका इलाज भी कराया था। लेकिन सोमवार को वह अचानक गायब हो गया। घटना के बाद परिजनों ने हरसंभव ठिकानों पर उसकी तलाश की। लेकिन उसे ढ़ूंढ़ निकालने में नाकाम रहे। मंगलवार को न्यूज लेमनचूस में तेजरफ्तार ट्रेन के चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत शीर्षक खबर देखकर परिजन किसी अनिष्ट की आशंका से कांप उठे। तत्पश्चात मामले की पड़ताल करने पर उनकी आशंका सच साबित हो गई।
बताते चलें कि सोमवार को हटवार स्टेशन के समीप रेलवे पिलर संख्या 92/1 – 2 के बीच ट्रेन के चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई थी। हादसे के बाद अप लाइन पर रेल परिचालन ठप्प हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही किशनगंज आरपीएफ इंस्पेक्टर बीएम धर के निर्देश पर आरपीएफ टीम मौके पर पहुंची और शव को रेलवे लाइन से हटा कर आवागमन पुनः बहाल करा दिया।
तलाशी के दौरान मृतक के पास से किसी भी प्रकार के पहचान पत्र या दस्तावेजों के बरामदगी नहीं होने से उसकी पहचान नहीं हो सकी थी। मौके पर उमड़ी भीड़ भी शव का शिनाख्त करने में नाकाम रही। नतीजतन शव को पोस्टमार्टम के लिए रायगंज भेजने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई थी।