कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के छोटका कझार गांव में सोमवार की सुबह सब्जी की खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति को सांप ने काट लिया. इस घटना के बाद झाड़फूंक के चक्कर में मंगलवार की अहले सुबह व्यक्ति की मौत हो गयी. सांप के काटने की जानकारी पर परिजनों ने उक्त व्यक्ति को झाड़-फूक कराने के लिए यूपी में ले गये. झाड़-फूंक से ठीक नहीं होने पर मंगलवार की अहले सुबह परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आया.
जहां डॉक्टरों द्वारा जांचकर मृत घोषित किया गया. मृतक छोटका कझार गांव के स्व० रामवृक्ष चौधरी का पुत्र भगवान चौधरी उर्फ भोदु बताया जाता है. गौरतलब है कि आये दिन सांप काटने पर झाड़-फूक के चक्कर में लोग अपने परिवार के सदस्य का जान गवां देते है. और मृत शरीर को लेकर अस्पताल पहुँचतें हैं. आये दिन शोशल मीडिया पर व समाचार पत्रों में सुझाव दिया जाता रहा है कि सांप के काटने पर मरीज को तत्काल सरकारी अस्पताल लेकर आएं. यहां सांप काटने से बचाव की दवा उपलब्ध हैं. सरकारी अस्पताल में हर रोज सांप काटने के मरीज इलाज से ठीक होकर घर जा रहे हैं. अंधविश्वास में झाड़-फूक के चक्कर में लोगों की जान चली जा रही है।