किशनगंज :जिला पदाधिकारी द्वारा लंबित मामलो के निष्पादन हेतु दिया गया निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /अनिर्बान

सोमवार को जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा डी आर डी ए रचना भवन में समाहरणालय एवं जिला स्तर पर स्थित सभी कार्यालय के प्रधान लिपिको के कार्यों की समीक्षा की गई।जिला पदाधिकारी द्वारा सभी विभागों में चल रहे जन कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा करते हुए कार्यालय में निष्पादन हेतु लंबित पत्रो acdc बिल अंकेक्षण, लोग सेवाओं का अधिकार, सूचना का अधिकार, लोक सभा/ विधानसभा प्रश्नों के उत्तर लोकायुक्त के मामले, सेवांत लाभ के मामले एसीपी के मामले ,अनुकम्पा से संवंधित मामले,cwjc,mjc,lpa, से संबंधित मामले सहित कार्यालय को प्राप्त महत्वपूर्ण पत्रो के बारे में बिन्दुवार समीक्षा की गई तथा सभी संबंधित कार्यालय प्रधान सहायक को अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया गया ।

जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी विभागों एवं शाखाओं के रोकड़ बही के अध्तन होने से संबंधित समीक्षा किया गया और निर्देश भी दिए गये साथ ही कोरोना वायरस से बचाव हेतु सभी कर्मियों के द्वारा मास्क का उपयोग लगातार करने एवं समय समय पर हाथ धोने के लिए प्रेरित किया गया।

किशनगंज :जिला पदाधिकारी द्वारा लंबित मामलो के निष्पादन हेतु दिया गया निर्देश