किशनगंज ; नदियों के जल स्तर में कमी । बाढ़ का पानी गाँव से निकला लोगों को मिली राहत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/विजय कुमार साहा

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के सभी नदियों का जल स्तर में कमी होने से बाढ़ का पानी गांव से निकल रहा है।गाँव से बाढ़ का पानी निकालने से लोगों को राहत मिली है।बाढ़ के बाद सड़क टूटने से लोगों को आवागमन में परेशानी होने लगी है।

बाढ़ का पानी खनियांबाद,भोरहा,घवेली, पोखरिया,हवाकोल,चिल्हनियाँ,बभनगामा,देवरी,सुहिया हाट टोला, बैगना खाड़ी टोला, खुदखुडिया, ठौआपाड़ा,दर्जन,मटियारी माली टोला, सुन्दरबाड़ी,हड़हड़िया,डाकपोखर,बलुआडांगी आदि दर्जनों गाँव में घुस गया था।जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

पानी घटने के बाद कटाव से परेशानी

रेतुआ,कनकई, कोल एवं गोड़िया नदी का पानी तेजी से गाँव में घुसने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गए।लोग अपनी जान माल को बचाने के लिए घर छोड़ कर ऊंचे स्थानों में जाने लगे थे। धवेली पंचायत अंतर्गत रेतुआ नदी में बाढ़ आने से बाढ़ का पानी गाँव घुस गया और लोग अपने घरों को छोड़ कर जाने लगे थे।

जिन्हें स्थानीय मुखिया व प्रशासन ने प्राथमिक विद्यालय बच्चा पोखरिया में शिफ्ट कराया। इधर रेतुआ नदी में बाढ़ आने से खजूरबाड़ी से कलियागंज जाने वाली सड़क पर कुट्टी गम्हरिया एवं हवाकोल कब्रिस्तान के निकट कलवर्ट ध्वस्त हो गया और आमबाड़ी एवं सुहिया में प्रधानमंत्री सड़क टूट गई है।जिससे आसपास के गांव के लोगों का आवागमन ठप हो गया है।

किशनगंज ; नदियों के जल स्तर में कमी । बाढ़ का पानी गाँव से निकला लोगों को मिली राहत