डॉ कलाम कृषि महा विद्यालय में वेबनार का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/इरफान

पोठिया प्रखंड अन्तर्गत में डा0 कलाम कृषिमहाविद्यालय के प्रिंसिपल डा0 विद्या भूषण झा के नेतृत्व में राष्टीय सेमिनार का आयोजन किया गया। आयोजित सेमिनार का उद्घाटन कुलपति अजय कुमार सिंह बिहार कृषि विद्यालय सबौर के द्वारा किया गया। सेमिनार (वेबनार) में देश विदेश से सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया।

जिसके तहत वैज्ञानिक,रिश्र्चर,छात्र छात्राएं मौजद रही। एक्सपेरीमेन्टल रिसर्च इन शोसल साइंस कर्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रयोगात्मक अनुसंधान को सामाजिक विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित रहा।कुलपति श्री अजय कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन के मध्यम से आयोजित वेबनार के विषय महत्ता को विन्दुवार रूप से बताते हुए श्री सिंह ने राष्टीय बक्ताओ से अपील करते हुए कहा कि वेबनार के माध्यम से इस प्रकार का प्रस्तुतिकरण करे की जिससे शोध संस्थान एवं कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिक लाभान्वित हो सकें।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा0 आर के सोहन,डा0 राजेन्द्र प्रसाद डा0 प्रकाश सिंह बादल,डा0 संजीव मैती,डा0 अनुरूप मजूमदार,डा0 अरिन्दम नाग, डीपी साह आदि मौजूद थे।

डॉ कलाम कृषि महा विद्यालय में वेबनार का हुआ आयोजन