कटिहार :  बैंक से रुपया निकालने गई लड़की का एक सप्ताह बाद भी पुलिस नहीं लगा पा रही है पता । परिजनों ने 4 लोगो पर करवाया थाने में मामला दर्ज 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रितेश रंजन

कटिहार में बैंक से पैसा निकालने गई लड़की का हुआ था अपहरण,घटना में एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी नामजद अभियुक्तों खिलाफ पुलिस नहीं कर रही है कार्रवाई,परिजनों का आरोप मामले को टाल रही हैं पुलिस। बरारी थाना क्षेत्र के भैंसदियारा की है घटना।

मालूम हो कि  कटिहार में रिद्धि अपहरण कांड की गुत्थी अब उलझती जा रही है । लड़की के पिता श्याम प्रसाद दास ने बताया कि  18 साल की रिद्धि 2 जुलाई को अपने घर बरारी थाना क्षेत्र के भैंस दियारा चौक के मिनी ब्रांच में पैसा निकासी के लिए गई थी तब से लेकर अब तक लड़की लापता है परिजनों ने 3 जुलाई को शक  और स्थानीय लोगों के द्वारा दिए गए जानकारी के आधार पर गांव के ही सन्नी कुमार सहित चार व्यक्तियों को नामजद आरोपी बनाते हुए घटना को अंजाम देने की मामला दर्ज कराया है

अपहृत रिद्धि

लेकिन फिर भी पुलिस अब तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं किया है अब लड़की के परिजनों का आरोप है पुलिस जानबूझकर मामले को टाल रही है।


 वही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमर कांत झा
 ने कहा कि पुलिस ने परिजनों के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले को टालने जैसी कोई बात नहीं है लगातार पुलिस इस मामले को लेकर तत्पर है जल्द लड़की को बरामद करने की कोशिश की जा रही है।

सन्नी

दिनदहाड़े बीच बाजार से एक लड़की इस तरह गायब हो जाना और लगभग एक हफ्ता बीतने के बावजूद पुलिस द्वारा उस पर सकारात्मक पहल नहीं होना, कहीं नहीं पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है।

कटिहार :  बैंक से रुपया निकालने गई लड़की का एक सप्ताह बाद भी पुलिस नहीं लगा पा रही है पता । परिजनों ने 4 लोगो पर करवाया थाने में मामला दर्ज