किशनगंज /इरफान
रविवार को पोठिया प्रखंड मुख्यालय परिसर से सटे बुधरा पंचयात सरकार भवन में मुखिया प्रतिनिधि मुद्दसिर नज़र के नेतृत्व में आस्था डायग्नोस्टिक आई केयर ठाकुरगंज के सौजन्य से एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।रविवार को आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का विधिवत उद्घाटन चिकित्सक डॉ0 निक्की साहा,डॉ0 प्रवेज आलम व मुखिया प्रतिनिधि मुदस्सिर नजर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।जहां कुल 250 लोगों की नेत्र जांच शिविर के माध्यम से जांच किया गया।
शिविर में बुधरा पंचायत सहित दूर-दराज के पंचायत से आए जरुरतमंदों ने अपनी आँखों की जांच करवाई।बताते चले कि प्रखंड क्षेत्र में नेत्र रोग की समस्या से अधिकांश लोग परेशान है।ओर सभी लोग आंखों की बेहतर इलाज हेतु नेपाल की ओर रुख करते हैं।इन तमाम कारणों को लेकर ही मुखिया प्रतिनिधि मुदस्सिर नज़र के द्वारा अपने नेतृत्व में उक्त शिविर का आयोजन किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से चिकित्सक डॉ0 निक्की साहा, डॉ0 प्रवेज आलम,डॉ0 मुनतुज आलम,डॉ0 शाहबाज राही द्वारा कुल 250 लोगो का नेत्र जांच करते हुए उन्हें मुफ़्त दवाइयां तथा चश्मा का फ्रेम दिया गया।मरीजो ने इसके लिए उक्त संस्था तथा मुखिया प्रतिनिधि को धन्यवाद दिया है।जिसकी वजह से ही आँखों की जांच मुफ़्त में हो सकी।इस शिविर को सफल बनाने में स्थानीय युवा ज्योति रजक,सहित दर्जनों लोगों की अहम भूमिका रही।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 173