किशनगंज :बहादुरगंज पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ एक महिला सहित चार तस्करो को किया गिरफ्तार 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

जिला की बहादुरगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 103.535 लीटर शराब के साथ चार तस्करो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया गया।गिरफ्तार तस्करो में एक महिला भी शामिल है ।पुलिस अधीक्षक इनामुल हक मेंगनु द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि रविवार की अहले सुबह गुप्त सूचना मिली कि बंगाल की ओर से चार पहिया वाहन में अवैध विदेशी शराब लेकर धंधेबाज आ रहे है।

 






उक्त सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष, बहादुरगंज पु0अ0नि0 संजय कुमार के द्वारा अपने टीम के साथ एल0आर0पी0 चौक पर वाहन की जांच की जाने लगी। जांच के क्रम में ही अल्टो वाहन संख्या-बी0आर0 09 एस0 3751, जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे पुलिस को देखते ही गाड़ी को रोककर उसमें से 2 व्यक्ति किसी से मोबाईल पर बात करने लगे। उक्त गाड़ी को रोककर पूछताछ की जाने लगी तो उन्होंने बताया कि पीछे से आ रही बोलेरो वाहन सं0-बी0आर0 09 जी0 4651 में भी शराब लोड किया गया है। 

जिसके बाद उक्त गाड़ी को रोककर जांच पड़ताल की जाने लगी तो इसमें सवार दो व्यक्ति चालक सहित पुलिस को देखते  ही गाड़ी रोककर दोनों व्यक्ति फरार हो गये तथा उसमें सवार दो महिलाओं को पकड़ा गया, जिसमें एक महिला की जांच महिला पुलिसकर्मी से करायी गयी तो पाया गया महिला ने अपने अंदरूनी भागों में विदेशी शराब ऑफिसर च्वाईस सिट्रा के पैक को सेलो टेप से साटकर उपर से कपड़ा पहने हुई थी जबकि दूसरी लड़की के पास से कुछ नहीं बरामद हुआ वो केवल रो रही थी। सभी पकड़ाये अभियुक्तों को थाना लाया गया। पूछताछ के क्रम में पकड़ाये व्यक्ति 1. प्रशांत कुमार, पिता-ललन कुमार, सा0-गेड़ाबाड़ी फुलडोली, थाना-फलका, कटिहार 2. अंकित कुमार, पिता-अशोक भगत, सा0-बलदौड़ 3. राजेश कुमार, पिता-मोती रजक, सा0-हनुमान नगर दोनों थाना-बेलदौड़, जिला-खगड़िया एवं महिला रूकमनी देवी, पति-विनोद यादव, सा0-नवगछिया, जिला-भागलपुर पूछताछ के क्रम में इनलोगों ने बताया कि ये लोग होली के अवसर पर बंगाल के सुरजापूर से शराब की दुकान से खरीदकर खगड़िया एवं नवगछिया अधिक पैसा कमाने के लालच में ले जा रहे थे।

इसी क्रम में पकड़े गये। इनके साथ एक अन्य लड़की जोशना से जब पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि ये असम की रहने वाली है और इन्हें धोखे में रखकर दालकोला का एक व्यक्ति सूरजापुर में दारू की दुकान पर लाया और पकड़े गए  तीनों लड़कों ने इनके साथ दुर्व्यवहार किया एवं अपने साथ अवैध धंधा कराने हेतु  खगड़िया ले जा रहे थे, जिसे पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया। 

पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि पीड़िता की बातों की पुष्टि पकड़ाये तीनों लड़कों एवं महिला के द्वारा भी की गयी। पीड़िता का मेडिकल जांच कराया जा रही है एवं अलग से पीड़िता के बयान पर कांड दर्ज की जा रही है। साथ ही अन्य पकड़ाये तीनों व्यक्तियों ने बताया कि नटुआपाड़ा पुल के पास एक अन्य उजला रंगा का सेन्ट्रो कार डब्ल्यू0बी0 02 टी 2399 में अवैध शराब इनके सहयोगी द्वारा लाया जा रहा है, जिसे बरामद किया गया है। अवैध शराब के संबंध में बहादुरगज थाना कांड सं0-67/22 दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।











किशनगंज :बहादुरगंज पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ एक महिला सहित चार तस्करो को किया गिरफ्तार