किशनगंज : दामलबाड़ी में कब्रिस्तान की जमीन पर सड़क निर्माण के खिलाफ गोलबंद हुए ग्रामीण, रोका सड़क निर्माण कार्य 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /इरफान 

पोठिया प्रखंड के दामलबाड़ी कब्रिस्तान की जमीन पर सड़क निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोक दिया है । ग्रामीणों ने कहा की कांग्रेसी विधायक इजहारुल हुसैन के भाई अबसारुल हुसैन, अबरार एंव अनजार आलम ने निजी लाभ के लिए अपनी दबंगई देखाते हुए सड़क निर्माण कार्य शुरू किया था।

जिसके बाद दामलबाड़ी,परलाबाड़ी एंव जहांगीरपुर पंचायत के ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया और सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया।वहीं दामलबाड़ी पुराना हाट ईदगाह के समीप एक विशेष सभा का आयोजन ग्रामीणों द्वारा किया गया।सभा में उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि क़ब्रिस्तान की जमीन में सड़क निर्माण कार्य नहीं होना चाहिए और क़ब्रिस्तान की सुरक्षा के दृष्टिकोण से चारों ओर से अहाता खोदा जाय। इस मौके पर सरपंच इमामुद्दीन ने कहा कि कब्रिस्तान की हिफाजत करना हम सब की जिम्मेदारी है, जब तक हम लोग जिंदा है कब्र की हिफाजत करें जब मर जाऐगे तो दुसरे हमारे कब्र की हिफाजत करेंगे।






इस मौके पर दामलबाड़ी पंचायत के मुखिया गुलाम जफर, सरपंच इमामुद्दीन, ग्राम कचहरी परलाबाड़ी के सरपंच प्रतिनिधि आलमगीर, दामलबाड़ी पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि ताहीर ,पुर्व पैक्स अध्यक्ष मो. मुस्लिम, समाजसेवी निजामुद्दीन, जमशेद आलम, मेहबूब आलम, इदु हुसैन,फारुक, अलाउद्दीन, अजीमुद्दीन, सोलेमान, इब्राहिम, मोहम्मद हसन, कलीम, युसुफ, मिरसेद अली, इसराईल, रज्जाक, गफूर सहित दर्जनों की संख्या में ग्रमीण मौजूद थे।














 किशनगंज : दामलबाड़ी में कब्रिस्तान की जमीन पर सड़क निर्माण के खिलाफ गोलबंद हुए ग्रामीण, रोका सड़क निर्माण कार्य