किशनगंज /इरफान
बुधवार को पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के रतनपुर निवासी राज कुमार सहनी पिता स्वर्गीय मंगल सहनी,व पनासी गाँव निवासी मो0 सलमान पिता अली खान दोनों साकिन थाना पहाड़कट्टा थाना को शराब पी कर पनासी बाजार मे गाली-गलौज के आरोप में थानाध्यक्ष आरिज एहकाम ने मौके पर पहुँच हिरासत में लेकर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल दिया है।
थानाध्यक्ष आरिज एहकाम ने घटना की जानकारी देते हुए बताया की बुधवार रात्रि गस्ती के दौरान ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिली कि दोनों युवक शराब पीकर पनासी बाजार में लगातार एक घण्टे से उत्पात मचा रहा है।जिसके बाद तत्काल ही सदलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँचा।जहां देखा कि युवक पनासी बाजार में गाली-गलौज कर रहा है।युवक को तत्काल हिरासत में लिया गया।युवक अपनी पहचान राज कुमार सहनी साकिन रतनपुर व मो0 सलमान साकिन पनासी थाना पहाड़कट्टा के रूप बताया।जिसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया,जहाँ चिकित्सक ने शराब पीने की पुष्टि की है।तद्पश्चात पहाड़कट्टा थाना कांड संख्या 21/22 दर्ज करते हुए युवक को न्याययिक हिरासत में किशनगंज जेल भेज दिया गया है।