नक्सलबाड़ी : निशुल्क नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन, 93 रोगियों के आंखों की हुई जांच

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल

सिलीगुड़ी लायंस नेत्रालय के सहयोग से नक्सलबाड़ी लायंस क्लब एवं नक्सलबाड़ी थाने की संयुक्त पहल पर गुरुवार नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए नक्सलबाड़ी लायंस क्लब के सचिव कौशिक आचार्यजी ने बताया गुरुवार को आयोजित नेत्र जांच परीक्षण शिविर में चिकित्सक द्वारा नेत्र संबंधी विभिन्न समस्याओं के लिए 93 रोगियों की आंखों की जांच की गई।

उनमें से 22 की मोतियाबिंद सर्जरी के लिए पहचान की गई और उन्हें ऑपरेशन के लिए सिलीगुड़ी लायंस नेत्रालय भेजा गया। आज के नेत्र परीक्षण शिविर में 13 लोगों को न्यूनतम मूल्य पर चश्मा प्रदान किया गया । कौशिक आचार्यजी ने बताया नक्सलबाड़ी लायंस क्लब के तत्वावधान में हर माह नक्सलबाड़ी थाने में उक्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाता है । इस अवसर पर नक्सलबाड़ी थाना ओसी इफ्तेखार उल हसन, नक्सलबाड़ी लायंस क्लब के सचिव कौशिक आचार्यजी, प्रशांत कुमार दास, नवकुमार दत्त, प्रह्लाद कुमार विश्वास, नरेंद्र प्रसाद, देवप्रसाद भौमिक, अनिल साहा, प्रणब घोष, विजय अग्रवाल मौजूद थे।











नक्सलबाड़ी : निशुल्क नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन, 93 रोगियों के आंखों की हुई जांच