खगड़िया :इस वक्त की बड़ी खबर खगड़िया जिले से अा रही है ।जहा बखरी बस स्टैंड के पास हुए सिलसिलेवार विस्फोटों ने शहर को हिलाकर रख दिया. घटना आज शाम करीब 4.45 बजे की है। टाउन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बखरी बस स्टैंड के पास हुए भीषण विस्फोटों में लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं।
विस्फोट के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल, खगड़िया ले जाया गया, जहां दो घायलों संजय सदा और करेलाल सदा को प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
सीरियल ब्लास्ट तब हुआ जब सतीश कुमार, जिन्होंने एक बैग में कचरा इकट्ठा किया था, उसे अपने घर के पास फेंक दिया। स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्होंने चार धमाकों की आवाज सुनी, जिसमें सतीश कुमार समेत करीब एक दर्जन लोग झुलस गए। अन्य घायलों में अर्जुन कुमार, जोगेश्वर सदा, कारे सदा का बेटा, राको कुमारी, साजन कुमार, राजा कुमार, सुंदर कुमार, अशोक सदा, मोनिका कुमारी, रंजीत सदा और बिजली सदा शामिल हैं।घायलों में कई बच्चे शामिल हैं।
विस्फोट की सूचना मिलने पर खगड़िया के डीएम आलोक रंजन घोष, एसपी अमितेश कुमार और एसडीपीओ धर्मेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि बम निरोधक दस्ते को बुला लिया गया है और घटनास्थल के आसपास के इलाकों को खाली करा लिया गया है. एसपी अमितेश कुमार ने कहा कि घटना की विशेष टीम जांच करेगी।घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा कि विस्फोटक कहा से आया ।फिलहाल पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है ।