कैमूर में मैट्रिक परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न, परीक्षार्थियों ने ली राहत की सांस, अंतिम दिन 27 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित किए जा रहे मैट्रिक की परीक्षा कैमूर में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों ने राहत की सांस ली। गौरतलब हो कि कैमूर में 17 फरवरी से 26 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा आयोजित हुई। 24 फरवरी को परीक्षा समाप्त हुई।परीक्षा के अंतिम दिन ऑप्शनल सब्जेक्ट की परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई जिसमें 507 परीक्षार्थियों को शामिल होना था जिसके विरुद्ध 489 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

जबकि 27 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कैमूर के नोडल पदाधिकारी डॉक्टर त्रिभुवन मिश्रा ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 का 24 फरवरी को कैमूर में सुखद समापन हुआ। इस परीक्षा में जिले के सभी परीक्षार्थी, उनके अभिभावक, सभी परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक, वीक्षण कार्य में प्रतिनियुक्त हमारे सभी शिक्षक शिक्षिका एवं जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारियों, शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों का सहयोग बहुत ही सराहनीय रहा। कैमूर में इंटर और मैट्रिक की परीक्षा सभी परीक्षा केंद्रों पर बेहतर तरीके से आयोजित हुई।











कैमूर में मैट्रिक परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न, परीक्षार्थियों ने ली राहत की सांस, अंतिम दिन 27 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित