कैमूर में उत्पाद विभाग में सिपाही भर्ती परीक्षा में 5818 परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कैमूर में उत्पाद विभाग सिपाही भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में 5818 परीक्षार्थी शामिल होंगे। केंद्रीय चयन पार्षद से आयोजित मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मद्य निषेध सिपाही की रिक्तियों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा जिले में बनाए गए 10 परीक्षा केंद्रों पर होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी सुमन शर्मा की अध्यक्षता में सभी केंद्र अधीक्षकों की बैठक आयोजित हुई।

कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए केंद्र अधीक्षकों को निर्देशित किया जाएगा। फर्जी परीक्षार्थियों ऐसे परीक्षार्थी जो ब्लूटूथ आदि का प्रयोग करते पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी परीक्षार्थी को बिना फोटो पहचान पत्र के मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर वीडियो ग्राफर प्रतिनियुक्त किए जाएंगे। इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षाा के इंतजााम रहेंगे।









कैमूर में उत्पाद विभाग में सिपाही भर्ती परीक्षा में 5818 परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल