पुलिस ने हजारों रुपए के गांजे के साथ पति पत्नी को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

5.450 किलो गांजे के साथ दंपत्ति गिरफ्तार

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

फांसीदेवा पुलिस ने 5 किलो से अधिक गांजे के साथ एक दंपत्ति को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार आरोपियों के नाम कालीकांत ऋषि व काकली ऋषि है ।दोनों कूचबिहार के मेखलीगंज के रहने वाले हैं । फांसीदेवा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात को कालीकांत ऋषि मेखलीगंज से अपनी पत्नी के साथ फांसीदेवा आया हुआ था ।




स्कूटी के माध्यम से गांजा की तस्करी की योजना थी । गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा उन्हें झमकलालजोत इलाके में डब्ल्यूबी 74 एसी 9662 नंबर स्कूटी को रोका गया। इसके बाद तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में उनके हवाले से 5.450 किलो गांजा बरामद किया गया ।

इसके बाद पुलिस ने गांजा को जब्त करते हुए उक्त दंपति को भी अपने हिरासत में ले लिया। साथ ही तस्करी में इस्तेमाल होने वाली स्कूटी को भी जब्त कर लिया है ।बुधवार को आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया है ।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ।




आज की अन्य खबरें पढ़ें :
















पुलिस ने हजारों रुपए के गांजे के साथ पति पत्नी को किया गिरफ्तार