बंगाल: स्कूली बच्चों के बीच मास्क का किया गया वितरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

खोरीबाड़ी प्रखंड तृणमूल युवा कांग्रेस व खोरीबाड़ी प्रखंड छात्र परिषद की ओर से कई महीनों बाद स्कूल खोलने की खुशी व्यक्त करते हुए खोरीबाड़ी प्रखंड के सभी हाई स्कूल के बच्चों को चॉकलेट और मास्क प्रदान किया गया। मौके पर खोरीबाड़ी प्रखंड के तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह ने कोरोना संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी को लेकर बच्चों को शारीरिक दूरी का अनुपालन करने की बात कही।






उन्होंने प्रत्येक बच्चों को मास्क देते हुए उन्हें मास्क पहनकर ही विद्यालय आने को कहा। साथ ही उन्होंने बच्चों को बताया कि कोरोना वायरस अभी गया नहीं है। अभी भी कोरोना के केस लगातार मिल रहे हैं। कई राज्यों में कोरोना पांव पसारे हुए है। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। अच्छी तरह से अपने हाथ धोये तथा शारीरिक दूरी का पालन करते रहें।

उन्होंने कहा कि प्रतिदिन विद्यालय मास्क लगाकर ही आए तथा स्कूल से घर जाते ही मास्क धो दें और उसे धूप में सूखने दें। अगले दिन दूसरा मास्क लगाकर आए। कोरोना वायरस से सावधानी ही बचाव है। इस मौके पर खोरीबाड़ी प्रखंड युवा अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह , खोरीबाड़ी प्रखंड तृणमूल छात्र परिषद के अध्यक्ष अरिजीत देवनाथ, परिमल सिंह , प्रखंड महिला अध्यक्ष पपी साह , अनिमा बनर्जी, खोरीबाड़ी अंचल युवा अध्यक्ष प्रदीप मंडल , खोरीबाड़ी प्रखंड तृणमूल छत्र परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष मौसमी मजूमदार, अभिजीत मजूमदार, बुढागंज अंचल अध्यक्ष जयंत एक्का, रानीगंज अंचल युवा अध्यक्ष अमृत मंडल , बिन्नाबाड़ी अंचल युवा अध्यक्ष बैजनाथ राय सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






बंगाल: स्कूली बच्चों के बीच मास्क का किया गया वितरण