करंट लगने से एक मजदूर की मौत,परिजनों में पसरा मातम

SHARE:

नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु

नवादा के खरात गांव में करंट लगने से एक मजदूर की मौत का मामला प्रकाश में आया है।मृतक की पहचान मुकेश रवि दास के रूप में हुई है ।स्थानीय लोगो के मुताबिक मुकेश सिर पर धान का बोझा लेकर जा रहा था उसी दौरान वो बिजली तार की चपेट में अा गया।

जिसके बाद देखते ही देखते मुकेश की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।थाना अध्यक्ष लाल धारी पासवान ने बताया कि पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है।पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा ।घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।स्थानीय ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे हैं ।ग्रामीणों का कहना है कि मृतक काफी गरीब था इसलिए सरकार को मुआवजा दिया जाना चाहिए ताकि परिजनों का भरण पोषण हो सके।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई